प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

गिरदावर / पटवारी जांच रिपोर्ट

में खाता संख्या खसरा में कुल हिस्सा / रकबा है राजस्व रिकार्ड में भुमि दर्ज है। प्रार्थी की अन्य जांच रिपोर्ट निम्न है

  1. उक्त भुमि रिकोर्ड व जमाबंदी दिनांक 01.02.2019 के बाद की Gift Deed, Sale Deed के अन्तर्गत नहीं है।
  2. प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य केन्द्रीय सरकार / राज्य सरकार एवं अन्य राजकीय उपक्रम में सेवारत एवं सेवानिवृत सरकारी पेंशन का लाभ नहीं लिया जा रहा है।
  3. प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान एवं पूर्व में राजनीतिक पद नहीं रखता है।
  4. प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, सी.ए., आर्किटेक्ट नहीं है।

प्रार्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु पाया गया है।

स्वयं के द्वारा घोषणा पत्र

मैं पिता/पति का नाम श्री जाति आयु जन्म दिनांक ग्राम पंचायत/नगरपालिका ग्राम / शहर तहसील का निवासी हूं कि निम्न शपथ करता/करती हूं कि-

  1. मैं व मेरे परिवार का कोई भी सदस्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी नहीं है।
  2. मैं व मेरे परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं है।
  3. मेरे स्वयं के द्वारा जांच किया गया है कि मेरे दस्तावेज आधार कार्ड, जमाबंदी व बैंक पासबुक में नाम एक समान है।

मेरे द्वारा दी गई उक्त समस्त जानकारी सत्य है। इसमें किसी भी तथ्य को छिपाया नहीं गया है, यदि उपरोक्त जानकारी मेरे द्वारा गलत दी गई है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही के लिये मै स्वयं जिम्मेदार हूं।